IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी जिन्हे खरीदने के लिए सब दीवाने

No.07- Archer, Boult, Hazelwood

7वे नंबर पर तीन खिलाड़ी है , क्यूंकी इन तीनों खिलाड़ियों को अलग अलग टीम ने एक ही दाम पर नीलाम किया है । इस टीम खिलाड़ियों को 12.5 करोड़ में अलग अलग टीमों ने खरीदा है । जोफरा आर्चर जो की इंग्लैंड के सबसे अहम गेंदबाज है और इन्हे राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है, ट्रेंट बौलट जो की newzeland के तेज गेंदबाज है और इन्हे मुंबई इंडियंस के टीम ने खरीदा , जोश हजेलवूड को रॉयल चैलिन्जर बेंगलुरू की टीम ने खरीदा ।

No.06- KL Rahul (DC)

KL Rahul कई समय तक LSG टीम के कप्तान रहे और उनके कमान पर टीम भी बहुत बढ़िया खेला , पर इस साल टीम ने उन्हे बाहर किया और इसके बाद सभी टीम उनको खरीदने के लिए टूट पड़े , जिसके बाद दिल्ली कपिटल्स की टीम ने उन्हे पूरे 14 करोड़ रुपए में अपने टीम मे लाया और यह भी ते है की अगले साल आईपीएल टूर्नामेंट में KL Rahul ही दिल्ली कपिटल्स टीम के कप्तान बनेंगे ।

No.05- Jos Buttler (GT)

5 वे स्थान पर एक इंग्लिश क्रिकेटर जो की लंबे समय से राजस्थान टीम के तरफ से खेलते या रहे थे और इस बार राजस्थान के टीम ने उन्हे रिलीज कर दिया और नीलामी में गुजरात टाइटन्स के टीम ने उन्हे 15.75 करोड़ में अपने टीम में लाया है ।

Leave a Comment