NO.2- Shreyas Iyer (Punjab Kings)

इस साल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भारतीय दल के युवा बल्लेवाज़ श्रेयस अय्यर है , जो की काफी समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे है और उन्हे खरीदने के लिए सभी टीम कोरोड़ों रुपए खर्च करने में लागि हुई थी पर बाद में पंजाब की टीम ने उन्हे 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा ।
No.1- Rishabh Pant

पिछले साल के सभी नीलामी रिकार्ड तोड़ते हुए इस साल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे नीलामि हुए Rishabh Pant जो की पूरे 27 करोड़ रुपए में नीलाम हुए और उन्हे LSG के टीम ने खरीदा ।