देश में क्रिकेट खेल का लोकप्रियता सभी से ज्यादा है और इसी के वजह से कई सारे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होते है और उनमें से इंडियन प्रिमियर लीग सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और यह केवल भारत का ही नहीं वल्की पूरे दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा टूर्नामेंट है । IPL 2025 के लिए अभी से सब कुछ शुरू हो चुका है और सभी खिलाड़ियों के नीलामी भी खतम हो चुका है और इस बार का नीलामी पिछले नीलामी से भी कई ज्यादा रोमांचक रहा और कई सारे पिछले रिकार्ड भी तोड़ डाले ।
इंडियन प्रिमियर लीग में हर तीन साल में एक बार नीलामी होता है और इस नीलामी में सभी टीम अपने खिलाड़ियों को बाहर करता है और फिर से नए टीम बनाते है और इस बार के नीलामी में कई सारे बदलाव दिखाई दिया है ।
No.10 – Phil Salt (RCB)

10 वे नंबर पर है फिल साल्ट जो की एक इंग्लिश विकेट कीपर बैट्स्मन है , और इनको कई सारे टीम अपने टीम में शामिल करने के लिए कोरोड़ों की बोली लगाए पर बाद में RCB ने इन्हे 11.5 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया और अगले आईपीएल में ये RCB टीम में विराट कोहली के साथ खेलते दिखेंगे ।
No.09- Mitchell Starc (DC)

इसके बाद सबसे ज्यादा रुपए में नीलाम होने वाले खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जो की ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अहम गेंदबाज है और यह पिछले साल कोलकाता टीम के लिए खेल रहे थे , पर इस बार दिल्ली कपिटल्स ने इन्हे 11.75 करोड़ रुपए के साथ अपने टीम में शामिल किया ।
No.08- Mohammad Siraj (GT)

8 वे नंबर के सबसे महंगे नीलाम होने वाले खिलाड़ी है मोहम्मद सिराज जो की पिछले कई सालों से विराट कोहली के साथ RCB टीम के लिए खेल रहे थे , पर इस बार टीम ने उन्हे रिलीज किया और नीलामी में खरीदने में पीछे रह गए और गुजरात टाइटन्स ने उन्हे 12.25 करोड़ रुपए के साथ अपने टीम में शामिल किया । अगले आईपीएल में विराट और सिराज दो अलग अलग टीम के लिए खेलेंगे और कई सारे फेन्स को यह पसंद नहीं आएगा ।