Most Expensive players in IPL 2025 | आईपीएल 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी जिन्हे खरीदने के लिए सब दीवाने

देश में क्रिकेट खेल का लोकप्रियता सभी से ज्यादा है और इसी के वजह से कई सारे क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होते है और उनमें से इंडियन प्रिमियर लीग सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और यह केवल भारत का ही नहीं वल्की पूरे दुनिया का सबसे बड़ा और महंगा टूर्नामेंट है । IPL 2025 के लिए अभी से सब कुछ शुरू हो चुका है और सभी खिलाड़ियों के नीलामी भी खतम हो चुका है और इस बार का नीलामी पिछले नीलामी से भी कई ज्यादा रोमांचक रहा और कई सारे पिछले रिकार्ड भी तोड़ डाले ।

इंडियन प्रिमियर लीग में हर तीन साल में एक बार नीलामी होता है और इस नीलामी में सभी टीम अपने खिलाड़ियों को बाहर करता है और फिर से नए टीम बनाते है और इस बार के नीलामी में कई सारे बदलाव दिखाई दिया है ।

No.10 – Phil Salt (RCB)

10 वे नंबर पर है फिल साल्ट जो की एक इंग्लिश विकेट कीपर बैट्स्मन है , और इनको कई सारे टीम अपने टीम में शामिल करने के लिए कोरोड़ों की बोली लगाए पर बाद में RCB ने इन्हे 11.5 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल किया और अगले आईपीएल में ये RCB टीम में विराट कोहली के साथ खेलते दिखेंगे ।

No.09- Mitchell Starc (DC)

इसके बाद सबसे ज्यादा रुपए में नीलाम होने वाले खिलाड़ी है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जो की ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अहम गेंदबाज है और यह पिछले साल कोलकाता टीम के लिए खेल रहे थे , पर इस बार दिल्ली कपिटल्स ने इन्हे 11.75 करोड़ रुपए के साथ अपने टीम में शामिल किया ।

No.08- Mohammad Siraj (GT)

8 वे नंबर के सबसे महंगे नीलाम होने वाले खिलाड़ी है मोहम्मद सिराज जो की पिछले कई सालों से विराट कोहली के साथ RCB टीम के लिए खेल रहे थे , पर इस बार टीम ने उन्हे रिलीज किया और नीलामी में खरीदने में पीछे रह गए और गुजरात टाइटन्स ने उन्हे 12.25 करोड़ रुपए के साथ अपने टीम में शामिल किया । अगले आईपीएल में विराट और सिराज दो अलग अलग टीम के लिए खेलेंगे और कई सारे फेन्स को यह पसंद नहीं आएगा ।

Leave a Comment